पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर विद्यानंद ने केंद्रीय बजट को बेकार बताते हुए कहा कि इस बजट से जनता पर टैक्स का बोझ और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार और वर्तमान सरकार में यदि टैक्स के हिसाब से तुलना करे तो पहले जो शेयर बाजार में सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। .1% से सीधे .2% बढ़ा दिया गया है। पहले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगता था, जिसे अब 12.5% लगा दिया गया है। पहले शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स 10% लगता था जो अभी बढ़ाकर 20% कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये सारे टैक्सेस गरीबों पर भार बनेगा और इसका फायदा सिर्फ अमीरों को मिलेगा। पहले मंहगाई को ध्यान में रखते हुए नही के बराबर टैक्स लगता था, जिसे अब काफी बढ़ा दिया गया है, जिससे ब्लैक मनी को बढ़ावा मिलेगा। आगे क्या कुछ कहा बाढ़ के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं जदयू के पूर्व जिला प्रवक्ता डॉक्टर विद्यानंद ने, आप सुनिए।