पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहौर गाँव निवासी व जदयू नेता शंभू नारायण सिंह का डुपलीकेट सिम निकाल कर अज्ञात बदमाशो ने उनके फोन पे के माध्यम से चार किस्तों मे हजारो रुपए ट्रांसफर कर लिए। इस बाबत पीड़ित जदयू नेता द्वारा थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनके दो सिम नंबर को अज्ञात बदमाश डुपलीकेट सिम निकाल कर वाट्सएप्प और फोन पे उपयोग कर रहे है, जिसमें उनके एसबीआई खाते से चार किस्तों मे हजारो रुपए की बदमाशो द्वारा अवैध निकासी कर ली गयी है। बैंक मे जांच पड़ताल करने के बाद पीड़ित को पता चला कि उनके खाते से निकासी की गयी रकम यस बैंक के किसी खाते धारक के खाते मे ट्रांसफर किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच मे जुट गयी है।

By LNB-9

error: Content is protected !!