बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के गौरक्षणी के समीप गुरुवार को देर रात्रि में सड़क हादसे में बांका जिले के बेलहर के वर्तमान जदयू विधायक मनोज कुमार यादव समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी विधायक तथा उनके साथी को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि जदयू विधायक की गाड़ी इंडीवर कार से मोकामा की तरफ से पटना की ओर जा रहा था। रास्ते में गोरक्षणी के पास एनटीपीसी जाने वाली सड़क से राख ले जाने वाली एक कंटेनर से टकरा गई। गनीमत रही कि कार का एयर बैग खुल गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देर रात को बाहर एचडी में सुमित कुमार और एएसपी अरविंद प्रताप सिंह विधायक का हाल-चाल जानने पहुंचे, जहां दोनों को रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कंटेनर वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।