पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। जदयू संगठन इकाई बाढ़ के द्वारा बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड के बाघाटीला गांव में ग्राम सांसद सद्भाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बाढ़ विधानसभा प्रभारी राजीव रंजन पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी कार्यकर्ता घर घर तक पहुंचाने का काम करें। इस अवसर पर जदयू संगठन जिला बाढ़ के जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, जदयू जिला प्रवक्ता डॉक्टर विद्यानंद कुमार, प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश प्रियदर्शी, पंचायत अध्यक्ष टुल्लू जी, अमलेश कुमार चंद्रवंशी, सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।