पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के परिवार उत्सव हॉल में नंद समाज के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 99वीं जयंती पखवाड़ा समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य तारकेश्वर ठाकुर ने पिछड़ों एवं दलितों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत सरकार से भारत रत्न दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर समाजवादी विचारधारा के तहत सामाजिक न्याय एवं समरसता को बढ़ावा दिया तथा लोगों को सारा जीवन उच्च विचार को जीवन में आत्मसात करने की बात कहते थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल की महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उर्मिला ठाकुर ने कहा कि जननायक के रास्ते पर चलकर ही समरस समाज की स्थापना की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि वे सभी धर्म, वर्ग एवं तबके का सम्मान करते थे एवं तबके के हित के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया। वहीं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए आनंद कुमार ने कहा कि जनता के बीच लोकप्रिय होने के कारण दो बार बिहार के मुख्यमंत्री पद को सुशोभित किया, जिसके बल पर लोगों ने उन्हें जननायक कहा। इस अवसर पर नंद समाज की भारती कुमारी को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक पाने तथा वार्ड नंबर 8 की वार्ड पार्षद मधु देवी को समाजसेवा के लिए मुख्य अतिथि के द्वारा जननायक मेधा एवं जननायक सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सुबोध शर्मा, डॉक्टर कृष्ण मुरारी ठाकुर, डॉक्टर संजय शर्मा, प्रोफेसर श्रीकांत ठाकुर, प्रोफेसर श्याम सुंदर शर्मा, बबलू ठाकुर सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन युवा लोकगीत गायक, गीतकार एवं शिक्षक मृत्युंजय शर्मा ने किया

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!