पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के अनुमंडल मुख्यालय में मंगलवार के दिन अनुमंडल के सभी प्रखंडों के जनवितरण दुकानदारों को बैठक के लिए बुलाया गया था, जिसमें प्रखंड वाइज सभी प्रखंडों के जनवितरण दुकानदारों को आवश्यक निर्देश देते हुए बताया गया कि इलेक्ट्रॉनिक्स वितरण मशीन के साथ-साथ आवश्यक रजिस्टर भी दुकान में रखा जाए, ताकि प्रति सप्ताह जांच के दौरान किसी भी दुकानदार को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
बैठक में दुकानदारों को पारदर्शिता पूर्वक वितरण प्रक्रिया सुचारू रखने की बात कही गई। वहीं कुछ जनवितरण दुकानदार ने सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बावजूद ऑफलाइन रजिस्टर बनाए रखने को हास्य पद बताया। बैठक में बाढ़ के एसडीओ कुंदन कुमार, अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी हरेंद्र वर्मा, माप तौल निरीक्षक और सभी प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी भी बैठक में शामिल थे। अनुमंडल के सारे दुकानदारों के एक साथ बैठक बुलाए जाने को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में जनवितरण दुकानदारों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।