पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। जन संवाद कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी (पटना) चंद्रशेखर सिंह व उपायुक्त (पटना) बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड के फतेहपुर पंचायत पहुंचे। इस अवसर पर जिलाधिकारी तथा उपायुक्त पटना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरान्त उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण एसपी (पटना) इमरान मसूद, अनुमंडलाधिकारी (बाढ़) डॉक्टर कुंदन कुमार, एएसपी (बाढ़) भारत सोनी, अनिल कुमार आर्य सहित बेलछी प्रखंड के दर्जनों पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

बता दें कि जनसंवाद कार्यक्रम बिहार के हर जिले में प्रखंड स्तर पर किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में आम लोगों को जानकारी प्रदान करना है। इस अवसर पर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बेलछी प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता फैलाना है। लगभग 54 प्रकार की योजनाएं है, जिसकी जानकारी हमलोगों के द्वारा जनता को दिया जा रहा है। साथ ही साथ योजनाओं का लाभ जनता का कितना मिल रहा है, इसका फीडबैक भी ले रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि पहले ये टाल एरिया होता था लेकिन रिंद बांध के सुदृढ़ीकरण के बाद यहां पर कृषि कार्य बड़े पैमाने पर होने लगी है। व्यवस्था में उत्पन्न समस्याओं से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये समस्या तब ज्यादा थी जब कर्मचारियों की संख्या कम थी, लेकिन अभी हाल ही में बीएसएससी के माध्यम से पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मचारी की बहाली बड़े पैमाने पर की गई है। उसके बाद से इस तरह की जो समस्याएं हैं, वह कम हो जाएंगी। खासकर आप जानते होंगे कि बेलछी प्रखंड कार्यालय, जो निर्माणाधीन है, उसके बन जाने के बाद सारा कुछ व्यवस्थित हो जाएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!