पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का बेगुसराय जाते हुए बाढ़ के गुलाब बाग चौक के पास शनिवार को कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बाढ़ संगठन जिला के जिलाध्यक्ष श्यामदेव सिंह चौहान ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ पूर्व सांसद पप्पू यादव का स्वागत किया।

इस अवसर पर पप्पू यादव ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के आगमन पर कहा कि ऐसे लोगों को बिहार आने से रोकना चाहिए। ऐसे लोग कोई चमत्कार नहीं करते बल्कि लोगों को ठगते हैं। इनको चाइना बार्डर पर भेज देना चाहिए। इस तरह के तथाकथित संतों का क्या हुआ, सभी जानते हैं। ये लोग टपोरी है। आपको बता दें कि पप्पू यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना से बेगुसराय जा रहे थे। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!