बाढ़। शुक्रवार को एनटीपीसी संविदा मजदूर मोर्चा के बैनर तले एनटीपीसी बाढ़ परियोजना के ठेका श्रमिकों द्वारा हिंद मजदूर किसान पंचायत के बिहार प्रदेश के संरक्षक कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया एवं प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद के नेतृत्व में काला दिवस मनाया गया। एनटीपीसी के ठेका मजदूरों द्वारा एनटीपीसी के प्रबंधन पर जबरन छटनी का आरोप लगाया है। साथ ही साथ अवैध वसूली की बात भी कही गई है, जिसके विरोध में एनटीपीसी गेट के पास प्रदर्शन किया गया। मजदूरों की मांग को जायज ठहराते हुए कर्णवीर सिंह यादव ने न्याय के लिए संघर्ष करने की बात कही तथा आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी बाढ़ के प्रबंधक पंकज चौधरी ने यूनियन के नेताओं को फोन कर बातचीत कर सूचना दी, जिसपर इडीसी ऑफिस में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, जो बिना किसी निष्कर्ष के समाप्त हो गई।