पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शुक्रवार को बाढ़ के पछियारी मलाही में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें एक महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। पीड़ित सुलेंद्र कुमार ने बताया कि वह घर में परिवार के साथ बैठा हुआ था, तभी 10-15 की संख्या में लोग आए और मारपीट करना शुरू कर दिया और फिर परिवार के साथ मारपीट की। विरोध करने पर फायरिंग भी की।
सुलेन्द्र कुमार का कहना है कि जिस जमीन के विवाद में उन लोगों ने मारपीट की है, उसका फैसला कोर्ट ने मेरे पक्ष में सुना दिया है, फिर भी जबरन उसे जोतने की कोशिश की जा रही है। जमीन मेरा है तथा विरोध करने पर वे लोग मारपीट करते हैं। हालांकि इस तरह की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है, उसके बाद हर एक बिंदुओं पर जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।