मुजफ्फरपुर में एक शादी समारोह में फोम स्प्रे करने को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में जमकर बवाल हुआ। दोनों पक्षों में मारपीट तक की नौबत आ गई और इस मारपीट में एक युवक की मौत भी हो गई, इसके बाद शादी की खुशी की जगह पर गम और तनाव का माहौल हो गया.

 मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के पानापुर करियात थाना क्षेत्र के हरचंदा गांव में शादी थी जिसमें जयमाला के समय फोम स्प्रे करने को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में जमकर बवाल हुआ.जब शादी में जयमाला हो रही थी तो एक पक्ष ने से फोम स्प्रे करना शुरू कर दिया। इसी को लेकर दोनों गुटों में पहले कहासुनी हुई फिर बात लड़ाई तक पहुंच गई। लड़ाई में एक युवक को 

इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। मृत युवक दुल्हन पक्ष का बताया जा रहा है।उसकी पहचान भेड़ियाही गांव के सतपाल महतो के पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है। पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि शादी समारोह में फोम उड़ाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. वही युवक के बाइक का हैंडल भी टूटा हुआ है । मौत पिटाई से हुई है या दुर्घटना में.. यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन की जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!