समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बीते लंबे वक्त से कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है. लेकिन पार्टी के सांसदों की तस्वीरें कुछ अलग ही सियासी संकेत दे रही हैं.
जया बच्चन, राम गोपाल यादव समेत कुछ और सपा सांसद की तस्वीरें अलग संदेश दे रही हैं. इन्हें कई मौकों पर कांग्रेस सांसदों के साथ देखा जा रहा है.
दरअसल, अखिलेश यादव ने कांग्रेस का खुलकर विरोध किया है. उन्होंने अमेठी से प्रत्याशी उतारने का भी संकेत दिया है. लेकिन सपा सांसदों की तस्वीरें कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही हैं.
बीते दिनों में कांग्रेस ने संसद में अडाणी के मामले को लेकर जेपीसी बनाने की मांग हो रही है. कांग्रेस की इस मांग पर सपा सांसद हर वक्त साथ दिखाई दे रहे हैं.

जबकि इधर अखिलेश यादव कांग्रेस पर निशाना जरूर साध रहे हैं लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस के नेतृत्व में हो रही विपक्ष की हर बैठक में सपा सांसद भी शामिल हो रहे हैं.एक ओर अखिलेश यादव कई मौकों पर कह चुके हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले सपा अब किसी और दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी, जो दल साथ हैं उनके साथ पार्टी काम चुनाव लड़ेगी.

एक ओर अखिलेश यादव कई मौकों पर कह चुके हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले सपा अब किसी और दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी, जो दल साथ हैं उनके साथ पार्टी काम चुनाव लड़ेगी.

By LNB-9

error: Content is protected !!