पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक प्रखंड के बथोई गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय शहजादपुर तथा एक आंगनबाड़ी केंद्र, तीनों एक ही भवन में चल रहा है। इसका संचालन काफी जर्जर भवन में किया जा रहा है, जहां कभी भी हादसे हो सकते हैं। इतना ही नहीं, विद्यालय में आने के लिए कोई ढंग का रास्ता भी नही है और बच्चे घुटने भर पानी और कीचड़ में घुसकर विद्यालय आते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जर्जर भवन होने की शिकायत सीडीपीओ पंडारक से भी की गई है, लेकिन अभी तक इसपर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इस स्कूल की तस्वीर देखने से पता चलता है कि स्कूल भवन की हालत कितनी जर्जर है तथा बच्चों के साथ कभी भी हादसे हो सकते हैं। भवन में न ढंग की खिड़की है, न ही दरवाजा। तथा अस्त-व्यस्त तरीके से बेंच को रखा हुआ पाया गया।