पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन से सटे बेढना पूर्वी पंचायत के बूढ़ा उद्दीन चक गांव में पीएचईडी विभाग के द्वारा इलाके के ग्रामीणों को जल आपूर्ति कराने के लिए लगाए गए मोटर पंप ऑपरेटर की मनमानी के कारण अक्सर मोटर पंप बंद रहता है। दूसरी तरफ एक ही ऑपरेटर के ऊपर कई इलाके की जिम्मेदारी है, जिसके चलते समय पर जल आपूर्ति नहीं हो पाती है। ग्रामीणों को एक बाल्टी पानी लेने के लिए आधे घंटे तथा कभी कभी इससे ज्यादा भी इंतजार करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी लिखित शिकायत विभाग से की है, लेकिन आज तक लोगों को पानी की समस्या से निजात नहीं मिला है।
लोगों ने आंदोलन करने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ गांव के बीचो-बीच करीब 200 वर्ष पुराना कुआं का आज तक ना तो जल-जीवन-हरियाली योजना से जीर्णोद्धार हुआ और ना ही पंचायत स्तर पर रिपेयर, जिसके चलते बगल के दबंग व्यक्ति अतिक्रमण करते हुए अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक कई प्रकार के धार्मिक कार्य इस पर किए जाते हैं, लेकिन स्थानीय दबंग व्यक्ति के द्वारा अब इसका अतिक्रमण होना शुरू हो गया है।