पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के ग्वासा शेखपुरा गांव के पास एक जलाशय में दो किशोर की डूबने से मौत हो गई, जिसको लेकर ग्रामीणों का एनटीपीसी के प्रति आक्रोश है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं ग्रामीणों ने मुआवजे की भी मांग की है।

ग्रामीणों ने एनटीपीसी प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि डैम निर्माण के समय में जमीन से को मिट्टी काटे गए थे, वो गड्ढे में बदल गया है और जलाशय का रूप ले लिया है, जिसके कारण आए दिन ऐसी घटना होती है। अगर एनटीपीसी के द्वारा वह प्रतिबंधित क्षेत्र है और जाने की मनाही है तो उसे बचाव के उपाय करने चाहिए।

By LNB-9

error: Content is protected !!