
पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। भदौर थाना अंतर्गत खजुरार गांव की रहने वाली 65 वर्षीय कांति देवी ने विजय सिंह नामक व्यक्ति पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही भादौर थाना की पुलिस के द्वारा केस दर्ज नहीं किए जाने पर महिला ने बाढ़ डीएसपी अरविंद प्रताप सिंह के यहां आवेदन लिखकर मदद के गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि सड़क किनारे मुसहर जाती का बसेरा है, जहां उसके बच्चे भी रहते हैं। विजय सिंह गाड़ी को तेज से चलाते हुए जा रहे थे, तभी उसकी नतनी गाड़ी की चपेट में आते आते बच गई। जब उसने कहा कि गाड़ी इतना तेज क्यों चला रहे हो? अभी मेरी बच्ची की जान चली जाती। इतना सुनते ही विजय सिंह गाड़ी रोककर उसे भद्दी भद्दी गालियां दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगा। इस बाबत जब वह भदौर थाना गई, तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और उल्टा डांट कर भगा दिया। अतः उन्होंने डीएसपी बाढ़ से इस बात की शिकायत लिखित रूप से की है और जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।