पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। नगर परिषद कार्यालय बाढ़ में बुधवार को जातीय गणना हेतु प्रगणकों को एवं पर्यवेक्षकों को डाउट क्लीयरेंस के लिए एक मीटिंग बुलाई गई जिसमें मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रगणकों को यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो उस संबंध में जानकारी दी गई। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जातीय गणना हेतु सबसे पहले प्रत्येक प्रगणक के लिए मकानों के सीमांकन वार्ड वाइज किया जाएगा। उसके बाद दूसरे चरण में जातीय गणना शुरू की जायेगी। मकान का सीमांकन के संदर्भ में उन्होंने बताया कि कभी कभी एक ही मकान में दो बार गणना की जाती है इसलिए मकान का सीमांकन करने के बाद जातीय गणना की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बैठक में कई सहायक शिक्षक एवं कर्मी मौजूद थे ।

By LNB-9

error: Content is protected !!