पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ प्रखंड में जातीय जनगणना को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। 7 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक पहले राउंड में कर्मचारी के द्वारा हाउस की लिस्टिंग की जाएगी और उसे 21 जनवरी के बाद कंप्यूटर पर अपलोड किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी नवकंज कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रखंड के कुल 13 पंचायत के 185 वार्ड में 384 कर्मचारी को लगाए गए हैं, जो पूरी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त हैं।

प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुजीत कुमार सोनू

वही प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुजीत कुमार सोनू ने बताया कि जातीय जनगणना में भाग लेने वाले कर्मचारियों को पेपर और किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो हर घर का पहले गणना करने के बाद उस पर अपना रिमार्क करेंगे। बाढ़ की टीम इसके लिए पूर्णतः तैयार है। किसी भी वार्ड में 700 से ज्यादा जनसंख्या होने पर वहां दो यूनिट बनाए जाएंगे। बॉस लिस्टिंग हो जाने के बाद 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक जनगणना का काम किया जाएगा।

By LNB-9

error: Content is protected !!