पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। हिन्दू आस्था का त्योहार जिउतिया पर्व के अवसर पर बुधवार को गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि आज श्रद्धालुओं द्वारा स्नान कर अपने पुत्र की लंबी आयु, तरक्की एवं समृद्धि के लिए माँएं इस व्रत को करती है। इस व्रत में माँएं दिनभर निर्जला उपवास रखती है तथा अगले दिन पारण करती है। हिन्दू मान्यता के अनुसार आश्विन मास के कृष्णपक्ष के अष्टमी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है। इस व्रत को करने से पुत्र की आयु लंबी होती है तथा जीवन मे सफलता को प्राप्त करते हैं।