पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पटना के जिला अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने चलंत चापाकल मरम्मती दल गाड़ी को अपने कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।मरम्मती दल गाड़ी पटना जिले के सभी अनुमंडल के प्रखंडों में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा लगाए गए। चापाकल जो बरसों से मरम्मती के चलते बेकार था, उसे घूम-घूम कर चलंत मरम्मती दल द्वारा दुरुस्त किया जाएगा, जिससे लोगों को पानी मिल सकेगा। इस मौके पर पटना पूर्वी एवं पश्चिम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, पटना जिले के अनुमंडल भर के सभी एसडीओ और जूनियर इंजीनियर मौजूद थे।