video

बाढ़। जिला कमिटी चंद्रवंशी महासभा बाढ़ के द्वारा अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन एनएच 31 पर स्थित एक भवन में किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित किए जाने पर बाढ़ नगर परिषद के वार्ड पार्षद रणधीर कुमार का लोगों ने अभिनंदन किया तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर चंद्रवंशी समाज के राजद के संगठन जिला बाढ़ के अध्यक्ष परशुराम प्रसाद ने बताया कि रणधीर कुमार युवा हैं और इस पद पर रहते हुए वे अच्छा काम करेंगे। इसलिए पूरा चंद्रवंशी समाज आज उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहा है। नवमनोनित कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा कि उन्हें अच्छा लग रहा है, लेकिन उनकी जिम्मेवारियां अब और बढ़ गई है। पहले बाढ़ तक सीमित थे, अब पूरे बिहार के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि इस पद पर रहते हुए अपने समाज को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। संगठन के महामंत्री अधिवक्ता देवेंद्र राम चंद्रवंशी ने रणधीर कुमार के नेतृत्व में संगठन को मजबूती प्रदान करने की आशा जताई। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!