बाढ़ अनुमंडल में जिला पार्षद के लिए कुल 11 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होने जा रहा है। आठवें चरण के इस चुनाव के लिए 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक नामांकन की तिथि तय की गई है। फिलहाल नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी के तहत पंडारक उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र से वर्तमान में जिला पार्षद रह चुकी स्वाति सिंह एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतरी है। उन्होंने शुक्रवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय के एस०डी०ओ० कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए बिहारी बिगहा पंचायत से स्वाति सिंह अपने पति रणवीर कुमार पंकज के साथ गाजे-बाजे और दल-बल के साथ अनुमंडल मुख्यालय पहुंचे, जहां पर्चा दाखिल करने के बाद जुलूस के साथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-पाठ की। इस दरमियां पूरे बिहारी बिगहा गांव में जश्न का वातावरण देखा गया। ग्रामीण गाजे-बाजे के साथ नाचते नजर आए। इस अवसर पर भोज भंडारा की भी व्यवस्था की गई। इस अवसर पर प्रत्याशी स्वाति सिंह के पति रणवीर कुमार पंकज ने कहा कि जिला परिषद में जितना भी फंड आता है, कम खर्च में हम लोग बेहतर कार्य करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा विकास है और जहां तक हो सका है, हमनें पहले भी विकास का कार्य किया है। स्वाति सिंह इलाके में विकास के लिए जानी जाती है और उनका हर सुख-दुख के माहौल में जनता के साथ रहना उनकी विशेषता है।