बाढ़। बिहार पंचायती राज आम चुनाव 2021 के तहत बख्तियारपुर प्रखंड के दो जिला परिषद क्षेत्र के चुनाव का परिणाम घोषित हो चुका है। घोषित परिणाम में बख्तियारपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 36 से रुनी देवी विजयी घोषित की गई है। रुनी देवी को कुल 22241 मत प्राप्त हुए। वहीं बख्तियारपुर जिला परिषद क्षेत्र 37 से भोला महतो को विजयी घोषित किया गया है, जिन्हें कुल 11857 मत प्राप्त हुए। रुनी देवी ने जिला परिषद के लिए सर्वाधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता देवी को 5219 मतों से पराजित किया है। जीतने वाले प्रत्याशी के खेमे में खुशी की लहर है। लोग अबीर गुलाल लगाकर चुने गए प्रतिनिधि को बधाई देने में लगे हैं।