बाढ़। बेल्छी के जिला पार्षद रवींद्र पासवान को कुछ असामाजिक तत्वों पर जातिसूचक शब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी का आरोप रवींद्र पासवान की माता के द्वारा लगाया गया है। इस बाबत रवींद्र पासवान की माँ बालकी देवी, पति- रामबालक पासवान, ग्राम- कोरारी, थाना- बेल्छी, जिला- पटना ने बेल्छी थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

बालकी देवी ने आवेदन में लिखा है कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही अंजु देवी, पति- कुमार रजनीश के पक्ष में वोट देने के लिए मेरे पुत्र रवींद्र पासवान से कहा गया था। रवींद्र पासवान ने वोट भी दे दिया परंतु अंजु देवी चुनाव हार गयी। हारने की रंजिश को लेकर कुमार रजनीश, राजेश कुमार, महेश कुमार सिन्हा सहित चार-पाँच अज्ञात व्यक्ति के साथ घर पर आए और जातिसूचक शब्दों का अभद्रतापूर्वक प्रयोग करते हुए रवींद्र पासवान के बारे में पूछने लगे। जब कहा गया कि रवींद्र पासवान घर पर नहीं है, तो फिर से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मुझे और मेरी पुत्री को धक्का देकर गिरा दिया और जबरन घर में घुस गये। जब जिला पार्षद रवींद्र पासवान नहीं मिले, तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इसके बाद बालकी देवी व पूरा परिवार दहशत में है। मामले को लेकर बेल्छी पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। जांच के बाद ही वास्तविकता सामने आ पाएगी।

By LNB-9

error: Content is protected !!