बाढ़ अनुमंडल के जिला परिषद क्षेत्र 41 बाढ़ पूर्वी से निवर्तमान जिला पार्षद विजय शंकर ने अपना नामांकन पर्चा भरा। नामांकन में उनके समर्थकों की भीड़ देखी गई। समर्थक उत्साह और उल्लासपूर्वक जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। LNB-9 न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता जीत के बाद किसी भी प्रत्याशी से अपेक्षा करती है कि वह उसका काम करे। लेकिन 2011 से जिला पार्षद का कार्य क्षेत्र सीमित कर दिया गया है। 70 प्रतिशत पंचायत के विकास का काम पंचायत के मुखिया के माध्यम से होता है। जिला पार्षद के पास सीमित संसाधन होते हैं। फिर भी यदि जनता हमें दोबारा पसंद करती है, तो हम सीमित संसाधनों में ही बेहतर कार्य करने की कोशिश करेंगे।