पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। गुरुवार को जीविका कार्यालय बाढ़ में ऐयरपोर्ट ओपरेटर एवं केबिन क्रु और सिक्यूरिटी गार्ड चयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल क्रमशः 40 और 90 अभ्यार्थीयों ने भाग लिया, जिसमें 10 केबिन क्रू और 54 सिक्यूरिटी गार्ड में अभ्यर्थी का चयन हुआ। इंफो बैली एजुकेशन एवं रिर्सच प्रबंधन इकाई के मोबीलाइजर अंकित कुमार सिंह एवं राज्य प्रमुख विपिन तिवारी तथा जी० फॉर० एस० के प्रशिक्षण अधिकारी जी० के० चौधरी के देख-रेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर जिला रोजगार प्रबंधक जीविका, पटना राजेश रंजन प्रसाद सिंह, बीपीएम० मनोज कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक पुनम कुमारी, नवीन कुमार नीरज, लेखापाल, प्रियरंजन कुमार, प्रखंड रोजगार नोडल अनामिका सिंहा, सत्येंद्र कुमार, गणेश विद्यार्थी, जेआरपी० शबनम कुमारी मौजूद थे।