पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। विजेता जीविका महिला समूह, जो अब विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड बन चुकी है, की वार्षिक आम सभा का आयोजन डाक बंगला सभाकक्ष (बाढ़) में किया गया। विदित हो कि विजेता जीविका महिला संगठन अब लिमिटेड फॉर्म बन चुकी है। इसी के द्वारा बाढ अनुमंडल अस्पताल में “दीदी की रसोई” नाम से कैंटीन का संचालन किया जा रहा है। इससे वहां के मरीजों, कर्मचारियों तथा आम लोगों को बहुत ही सुविधाजनक स्थिति में भोजन प्राप्त होता है। विजेता जीविका महिला की वार्षिक आम सभा कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ कुंदन कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बीपीएम जीविका बाढ़ मनोज कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रोजगार प्रबंधक जीविका, बाढ़ राजेश कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने जीविका को महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे हैं।
कार्यों में अग्रणी संस्थान के रूप में बताते हुए कहा कि महिलाएं यदि स्वरोजगारित हो जाएं तो परिवार ही नहीं वरन देश को नई दिशा एवं दशा दे सकती हैं। आवश्यकता है अपने अंदर की दुर्गा रूपी -लक्ष्मी रूपी- सरस्वती रूपी शक्ति को पहचानने की जो जीविका जागरूकता के साथ करवाती है। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिमा देवी ने वार्षिक आम सभा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा कोषाध्यक्ष बेबी देवी ने वार्षिक लेखा-जोखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मालती देवी एवं किरण देवी ने अपने जीविका से मिले लाभों को एवं उनके अनुभवों को सभी महिलाओं के साथ साझा किया।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत गान के द्वारा नेहा ,अनुराधा, रेखा देवी, संगीता देवी तथा प्रमिला देवी ने स्वागत किया ।स्वागत संबोधन पूनम कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मी कुमारी ने किया ।इस आमसभा में कई प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें से प्रमुख प्रस्ताव संगठन का संचालन सुचारू रूप से होना तथा वित्तीय प्रबंधन का लेन- देन स समय हो इस पर विशेष रूप से बल दिया गया ।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन विकास स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड दाहौर बाढ़ ने किया। कार्यक्रमीय मंच संचालन सुधीर कुमार गुलशन ने किया। इस अवसर पर रहिमापुर रूपस नवादा ,इब्राहिमपुर एवं भटगांव पंचायत की जीविका से जुड़ी तथा सहकारी समिति लिमिटेड से जुड़े हुए सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।