पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। गुरुवार को बाढ़ के उमानाथ घाट पर जेठान एकादशी के दिन गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु भक्त इस दिन गंगा में स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करते हैं। कहा जाता है कि एकादशी के दिन देवताओं का खासकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से देवता जाग जाते हैं और भक्तों का कल्याण करते है। इस दिन गंगा स्नान करने से भक्तों की सुखद मृत्यु अर्थात् मोक्ष की प्राप्ति होती है।

By LNB-9

error: Content is protected !!