बाढ़। बाढ़ थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर बाजार स्थित गंगा ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने लाखों के गहने ले उड़े और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद प्रथम दृष्टया यह लगता है कि चोरों ने दुकान में काफी देर तक लूटपाट करते रहे और दुकान में रखी तिजोरी अलमारी तथा शोकेस में रखे सारे गहने और जेवर चोरों ने साफ कर दिए। चोरी की इस घटना के बाद ज्वेलरी दुकानदार तथा उसका परिवार सदमे में है ।
चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बाढ़ पुलिस ने दुकान का जायजा लिया तथा छानबीन में लग गई है। हालांकि ज्वेलरी दुकानदार के द्वारा खबर लिखे जाने तक थाने में किसी प्रकार की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।ज्वेलरी दुकान के मालिक रामप्रवेश प्रसाद को चोरी की घटना की सूचना सुबह तब मिली जब उनके दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ पाया गया तथा शटर उठाकर जब उन्होंने देखा तो दुकान के अंदर सभी अलमारी, तिजोरी और शो केस के सामान बिखरे पड़े थे। सारे सोने चांदी के बने गहने गायब थे। ऐसा दृश्य देखकर दुकानदार रोने पीटने लगे पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।