पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के सरकट्टी सैदपुर पंचायत अंतर्गत सीतापुर गांव के पास 10 अप्रैल की रात्रि ऑटो चालक कारु केवट के लिखित आवेदन के आलोक में बाढ़ थाना में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आज मामला दर्ज कर लिया गया है। दर्ज मामले में कारू केवट ने बताया कि दो युवकों ने अटनामा गांव जाने के लिए ₹300 में भाड़ा किया था। पहुंचाने के बाद फिर वापस लौटने की बात कही और रास्ते में हथियार के बल पर उसके साथ मारपीट की और नगदी पैसे छीनकर उसका सीएनजी ऑटो, जिसका नंबर BR01 PP 7169 है, को लूट कर भाग गया। बेरहमी से मारपीट करने के चलते वह बेहोश हो गया। बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और आज प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!