पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों की दुर्दशा एवं सामाजिक समाज में चेतना देता हुआ विषय पर बनने वाली टेलीफिल्म “बांस घाट” के कुछ दृश्यों को बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट के किनारे फिल्माया गया। इस फिल्म में पुण्यार्क कला निकेतन पंडारक के कलाकारों और आश्रम वेब सीरीज में काम कर चुके बेहतरीन कलाकार अमित रंजन, अभिनेत्री प्रीति ने ललित झा के निर्देशन में काम किया है। यह फिल्म मगध मूवी एंड मीडिया हाउस के बैनर तले बनाई जा रही है। अमित रंजन के अनुसार तकनीकी स्तर पर यह फिल्म हिंदी फिल्मों में समकक्ष होने के साथ साथ मार्मिक भाव का चित्रण करता दिखाई देगा, जिसमें कलाकारों का बेजोड़ अभिनय देखने को मिलेगा। इस टेलीफिल्म में अमित रंजन, जहां मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, वहीं पंडारक के रविशंकर कुमार, अक्षय कुमार, अभिषेक आनंद, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, गुलशन कुमार भी नजर आएंगे। वहीं बाढ़ के उमानाथ में शूटिंग देख रहे दर्शकों ने कलाकारों का हौसला अफजाई किया।