पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर चौराहा के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक से बाहर फेंका गया व जख्मी हो गया, जबकि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा उसे उठाकर बदहवास हालत में बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मौके से ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। घायल व्यक्ति सरेक पासवान बिचली मलाही का रहने वाला है।