पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर रेल थाना के ठीक सामने गुरुवार की सुबह पटना मोकामा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन जब रेल थाना के पास पहुंची तो अचानक व्यक्ति प्लेटफार्म से नीचे उतर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। कुछ लोग जानबूझकर उसके आत्महत्या किए जाने की बात बता रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे जल्द से जल्द उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेल पुलिस लाश को लेकर सुरक्षित पहचान के लिए रखी है रेल थाना अध्यक्ष मानिकचंद पांडे ने बताया कि अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।