बाढ़ रविवार की सुबह बाढ़ रेलवे हॉल्ट स्टेशन के पास ट्रेन चलने के दौरान एक महिला पायदान से फिसल कर गिर पड़ी। इस दौरान उसके पैर में गंभीर चोटें आई है। स्थानीय लोगों के द्वारा उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला का इलाज जारी है। महिला की पहचान 35 वर्षीय शर्मिला देवी पति-रविंद्र महतो नालंदा जिला निवासी के रूप में हुई है।