पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन के अप रेलवे लाइन के गेट संख्या 54b के पास एक युवक की लाश पड़े होने की सूचना रेल प्रबंधन को स्थानीय लोगों ने दी रेल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर युवक की लाश को कब्जे में ले लिया। जिसकी पहचान रोहित कुमार बेढना पोथमां पर गांव निवासी अवध राम के पुत्र के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि दीपावली के समय युवक के द्वारा जुए में पैसे हारने के बाद घर वालों ने डांट फटकार की थी। वही रेल पुलिस ने बताया कि युवक का सिर धड़ से अलग था, जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।