बाढ़। गुरुवार की अहले सुबह 63 वर्षीय एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गयी। जीआरपी की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के पुत्र सत्यम कुमार ने बताया कि उनके पिता रोज सुबह शौच के बाद चाय पीने के लिए जाते थे। गांववालों ने बताया कि रेलवे की पटरी क्रोस कर रहे थे, तभी आती हुई मालगाड़ी की चपेट में आ गए। हालांकि सूत्रों को माने तो 63 वर्षीय नरेश प्रसाद पारिवारिक झगड़े के कारण आत्महत्या के उद्देश्य से ट्रेन से कटने चले गए थे। हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नही हो पाई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!