घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती।

बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के शहरी हॉल्ट के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक आ रही पूर्वा ट्रेन से टकराकर बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे स्थानीय नागरिकों ने उठाकर बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा था। लेकिन डॉक्टरों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि युवक का नाम गानो ड्राइवर है, जो एक स्कूल में वाहन चलाने का काम करता है। वह बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 का निवासी बताया जाता है। सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार गानो ड्राइवर का उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके कारण वह आत्महत्या करने के उद्देश्य से ट्रेन की पटरी के पास चला गया था, जहां तीव्र गति से आती हुई पूर्वा ट्रेन से वह टकरा गया और सिर में गंभीर चोटें आई। फिलहाल उसे पीएमसीएच पटना ले जाया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!