पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन पर बीती बुधवार की रात्रि 11:30 बजे फरक्का एक्सप्रेस डाउन ट्रेन के कंपार्टमेंट से एक परीक्षार्थी का मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को कोच अटेंडेंट और यात्रियों के सहयोग से पकड़ लिया गया। हालांकि इस दौरान ट्रेन खुल गई। लिहाजा चोर को मोकामा रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया। चूकि मामला बाढ़ रेल थाना क्षेत्र का था, इसलिए मोबाइल चोर 22 वर्षीय उत्कर्ष कुमार कहलगांव भागलपुर निवासी को गुरुवार की सुबह मोकामा रेल पुलिस ने चोर को बाढ़ रेल पुलिस के हवाले कर दिया। बाढ़ रेल थाना अध्यक्ष सुदन रजक ने मामला दर्ज करते हुए चोर का मेडिकल कराए जाने के बाद रेल न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने का काम किया। सहायक अवर निरीक्षक छोटे लाल यादव के अनुसार राजेश सिंह नामक रेल यात्री जो कि जलालपुर सरण जिला का रहने वाला था, उसके लिखित बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए चोर को जेल भेजा गया है।