पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के गौरक्षणी के पास बाढ़ की ओर से एनटीपीसी की ओर जा रही एक तेज गति से जा रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एवं उसके साथ बैठी उसकी भांजी 13 वर्षीय रानी कुमारी बुरी तरह से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को उठाकर नजदीक के एक चिकित्सा केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है।

बताया जाता है कि दाहौर का रहने वाला गणेश प्रसाद नामक व्यक्ति दरियापुर गांव से अपनी भांजी रानी कुमारी को लेकर अपने घर दाहौर की ओर जा रहा था, जब वह बाढ़ के गौरक्षणी के पास पहुंचा, तभी तेज गति से आती हुई ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे व्यक्ति जख्मी हो गया और बाइक ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि व्यक्ति की जान बच गई। घटनास्थल पर एनटीपीसी थाना की पुलिस पहुंचकर घायलों से पूछताछ कर रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!