पटना जिला ब्यूरो, बाढ़ (पंडारक)। पंडारक थाना कांड संख्या 146/22, 34/18 तथा एनटीपीसी कांड संख्या 67/22 सहित कई कांडो में संलिप्त शातिर अपराधी सुमित कुमार उर्फ जेलर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कांड में लूटा गया ट्रैक्टर 200 बोरा सीमेंट सहित पंडारक प्रखंड के चकजलाल के घेरा बधार से बरामद कर लिया गया है। बता दें कि घटना में चार आरोपी नामजद है। इसके अतिरिक्त घटना में शामिल अन्य आरोपी रैली इंग्लिश निवासी धन्नु कुमार, अमित उर्फ तुलसी कुमार तथा फतेहपुर निवासी विजय कुमार उर्फ विजय पासवान की गिरफ्तारी हुई है, जिसे अग्रतर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। प्रेस कान्फ्रेस करते हुए एसएसपी पटना ने बताया कि इन कांडो में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी तथा घटना का उद्भेदन थानाध्यक्ष पंडारक प्रवीण कुमार, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, तथा एनटीपीसी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में किया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!