पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के कचहरी चौक पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है, जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। काफी फजीहत के बाद लोग वहां से बाहर निकल पाते हैं। मंगलवार को चौक के पास वाहनों की लंबी कतारें देखी गई और करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। बता दें कि एनएच पर स्थित कचहरी चौक से एक रास्ता भटगांव की तरफ तथा दूसरा अनुमंडल कार्यालय, बाढ़ कोर्ट तथा बांध रोड की ओर से बाढ़ बाजार की ओर जाती है। इसलिए लोगों का काफी संख्या में आवागमन होता है।

इस बाबत वहां ट्रैफिक पुलिस का होना नितांत आवश्यक है, लेकिन प्रशासन की ओर से कचहरी चौक पर एक भी ट्रैफिक पुलिस के नही रहने से ई-रिक्शा तथा ऑटो वाले मनमाने ढंग से अपने वाहन को लगा देते हैं, जिससे एनएच पर आने जाने वाले वाहनों के साथ-साथ ऑफिस आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है। चौक पर ट्रैफिक पुलिस के अभाव में अनियमित तरीके से लोग अपने वाहन लेकर डटे रहते हैं, जिससे आम लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!