पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के भुवनेश्वरी चौक के पास ट्रैफिक पुलिस के साथ एक ई-रिक्शा चालक ने अपनी दुस्साहस का परिचय देते हुए दुर्व्यवहार की तथा हाथापाई करने लगे। बाद में जब अन्य पुलिस वाले उसकी पिटाई करने लगे तो वह भाग खड़ा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक़ भुवनेश्वरी चौक पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब ई-रिक्शा चालक जबरदस्ती ओवरटेक कर आगे आ गया। जब उसे ट्रैफिक पुलिस ने हटाने को कहा तो वह ट्रैफिक पुलिस से ही भीड़ गया और हाथा पाई करने लगा। लेकिन जब पुलिस आ गयी तो कुछ डंडे पड़ने के बाद अधिक पिटाई के डर से भाग खड़ा हुआ।