पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। कड़ाके की ठंड के चलते एक 62 वर्षीय चिंता देवी नामक वृद्ध महिला मंगरचक एनटीपीसी थाना निवासी को शुक्रवार की अहले सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल लाया गया, जहां कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने बताया कि महिला को पहले ठंड लगी थी और उसे सांस की भी परेशानी थी, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में परिजन लाश को अपने साथ ले गए।