पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने सोमवार की सुबह नगर परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गाय माता पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सफाई ठेकेदार के नेतृत्व में काम नहीं करने की बात पर अड़े हुए हैं। सफाई कर्मियों का कहना है कि चुनाव के वक्त नगर अध्यक्ष ने ठेकेदार के आदेश पर काम नहीं करवाने का वादा किया था, लेकिन अब वह वादे से मुकर रहे हैं। लिहाजा सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दिया है। सफाई कर्मियों के नेताओं का कहना है कि सफाई मजदूरों के साथ नगर परिषद खिलवाड़ कर रही है। सफाई ठेकेदार मजदूरों का शोषण करते हैं और मजदूरी का भी पैसा काट कर ही अदा करते हैं, जिसके चलते सफाई कर्मियों में काफी आक्रोश है।

By LNB-9

error: Content is protected !!