बाढ़ के बांध रोड स्थित मुख्य डाक कार्यालय के प्रांगण में कई पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक शिविर आयोजित की गई। शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों और महिलाओं को बचत के प्रति जागरूकता लाना था। इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। इस बाबत जब सहायक डाक अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो आरपीएलआई और पीएलआई के बारे में नहीं जानते हैं, जो कि सबसे ज्यादा लाभ देने वाला स्कीम है।

सरकार की योजना है कि अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जाए और उसका लाभ आम जनता को मिल सके। महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए महिलाओं में भी बचत करने को लेकर जागरूकता फैलाना तथा सुकन्या योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लड़कियों को फायदा पहुंचाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक खाता खोलने का भी लक्ष्य रखा गया है और इस अभियान के दौरान अनुमंडल के अंतर्गत लगभग 5000 से अधिक खाते खोले जा चुके हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!