बाढ़। भुवनेश्वरी चौक के पास स्थित डाक बंगला में राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक की गई इस बैठक में कई दिग्गज शामिल हुए बैठक की अध्यक्षता राजद के बाढ़ इकाई के जिलाध्यक्ष महेश सिंह ने किया तथा मंच संचालन का कार्य राजद के जिला प्रधान महासचिव महेश यादव ने किया। सभा मे पटना जिला अध्यक्ष देवमुनि सिंह यादव, एमएलसी पटना जिला इकाई के प्रत्याशी कार्तिकेय कुमार, बाढ़ जिला प्रवक्ता मिथिलेश यादव ,प्रदेश के महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष राजेश की नमिता नीरज सिंह अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष परशुराम प्रसाद राजद के जिला महासचिव सर बाढ़ प्रखंड के प्रमुख उपेंद्र पासवान सहित हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे। राजद के तमाम पदाधिकारियों द्वारा अपने संबोधन में सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से बिहार विधान परिषद पटना सीट पर राजद के पक्ष में वोट देने की अपील की तथा कार्तिकेय कुमार को अपना प्रतिनिधि चुनने को कहा गया।
विदित हो कि बिहार विधान परिषद के 24 सीट पर चुनाव है। जिसकी अधिसूचना 9 मार्च को जारी कर दी जाएगी। 16 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है जबकि 29 मार्च को नामांकन वापस लेने की तिथि है। 4 अप्रैल को चुनाव होगा जबकि मतगणना का कार्य 7 अप्रैल को किया जाएगा।