पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक थाना क्षेत्र के मंझलाबिगहा निवासी वीरू यादव नामक एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। इस बात की जानकारी पंडारक थाना से शाम 6 बजे प्राप्त हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरू यादव पर पहले से पंडारक थाना में हत्या, लूट, अपहरण समेत 7 मामले दर्ज बताए जाते हैं। पुलिस को पहले से उसकी तलाश थी। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने उसे पटना से गिरफ्तार किया।