पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत बाढ़ रेलवे स्टेशन का जायजा शनिवार के दिन डीआरएम, दानापुर जयंत कुमार चौधरी ने लिया। उन्होंने अपने रेल प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ 11:00 बजे दिन में बाढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नए रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का जायजा लिया।

अधिकारी अपने गरुड़ स्पेशल ट्रेन से प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंचे और स्टेशन परिसर का निरीक्षण करने के बाद तात्कालिक बनाए गए टिकट काउंटर के पास भी पहुंचे और निर्माण कार्य का जायजा लिया। डीआरएम ने संबंधित रेल पदाधिकारी से निर्माण कार्य में गति लाने के साथ-साथ स्टेशन को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने का दिशा-निर्देश दिया। स्टेशन परिसर में पूर्व से बने पुराने दुकान को भी यथा शीघ्र हटाकर निर्माण कार्य करने की बात कही। इस दौरान उनके साथ कई वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे, जो अलग-अलग निरीक्षण करने में जुटे हुए थे। करीब 15 से 20 मिनट तक जायजा लेने के बाद डीआरएम का वाहन झाझा के लिए रवाना हो गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!