बाढ़। पंडारक प्रखंड के चकजलाल पंचायत अंतर्गत फतेहचंद गांव में डीलर की मनमानी से वहां के लाभुक काफी परेशान है। फतेहचंद में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदार मनमाने तरीके से अनाज बांटने का काम करते है। इस दौरान न तो पावती रसीद दी जाती है और न ही समुचित वजन नही दिया जाता है। ज्यादा पैसे की उगाही की जाती है और महिलाओं के साथ भी अभद्र बातचीत की जाती है, जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी से की है। अभी तक मामले की जांच नही हो पाई है, जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। मामले को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार का कहना है कि मामले की जांच होगी। अभी लोग दूसरे काम में लगे हुए हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!