बाढ़। बिहार में बेखौफ अपराधियों का कहर मोकामा के बरहपुर गांव में भी टूट पड़ा। पटना सिटी से आये चार अपराधियों ने इलाके के प्रसिद्ध न्यूरो और जनरल फिजिसियन डॉक्टर विनोद पासवान और उसके दामाद अशोक पासवान को मौत के घाट उतारने का प्रयास किया। सुपारी किलरों ने हत्या की घटना में विफल होने पर ससुर और दामाद को पिस्तौल की बट से मार-मार अधमरा कर दिया। इस घटना के बाद गांव में भारी तनाव कायम हो गया है। बताया जा रहा है कि ढाई बजे चार हथियार बंद अपराधियों ने दीवार फांद कर डॉक्टर और उनके दामाद की हत्या का प्रयास किया, मगर एक अपराधी को घर के लोगों ने दबोच लिया। अपने एक साथी को छुड़ाने के लिए शेष तीनों अपराधियों ने पिस्तौल की बट से बेरहमी से पीट-पीट कर उन दोनों को अधमरा कर दिया, जिनका इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया। इस बाबत बाढ़ एएसपी भारत सोनी ने क्या कहा, सुने।
आपको बता दें कि 4 में से 3 अपराधी फरार हो गए जबकि लोग 1 अपराधी को दबोचने में सफल रहे, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पांच कारतूस और पिस्तौल बरामद की गयी है। दबोचे गए अपराधी ने चार लाख रुपये की सुपारी लेकर हत्या का अपराध करने की बात कही है। इस घटना के बाद मोकामा पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।